दहेज हत्या के आरोपी बाप-बेटे को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने दहेज के हत्या के आरोप में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ के पास के गांव अजराड़ा की 23 वर्षीया आरती का विवाह गत वर्ष 7 दिसम्बर को हापुड़ के नवीन सैनी के साथ हुआ था। नवीन सैनी बिजली विभाग में संविदा कर्मी है। नवीन अपने परिवार के साथ न्यू गांधी बिहार कालोनी में रहता है।
बुधवार की सुबह नवीन ड्यूटी पर चला गया। इसके बाद मकान के एक कमरे से धुंआ उठता देख मां बबली ने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया परंतु महिला सदैव के लिए मौत की नींद सो गई। सूचना पाकर आरती के मायके से उसके पिता मामचंद, मां संतोष तथा भाई राकेश भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरती की मौत के लिए उसके ससुरालियों को दोषी ठहराया है और दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया।
दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति नवीन सैनी व ससुर धर्मपाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।