छत की दीवार का कुछ हिस्सा गिरने से हड़कंप
हापुड़, सीमन : हापुड़ की छोटी मंडी पाटिया में एक मकान के छत की दीवार का कुछ हिस्सा गिरने से पड़ोसी बाल-बाल बच गए। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई। वैभव सिंघल पुत्र अजय सिंघल ने बताया कि वह एक कंफैक्शनरी की दुकान चलाते हैं। रविवार की सुबह किन्हीं कारणों से पड़ोसी की छत की दीवार का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा। इस दौरान वैभव के परिवार में हड़कंर मच गया। थोड़ी देर बाद वह छत पर पहुंचे और देखा कि छत पर ईंटे बिखरी हुई थी। उन्होंने पड़ोसी को मामले से अवगत कराया है। इस दौरान किसी तरह की हानि नहीं हुई।