UPTET Exam: परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का हंगामा

 UPTET Exam: परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का हंगामा

हापुड़, सीमन : हापुड़ के ताराचंद जनता इंटर कॉलेज में यूपीटीईटी परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों में से कुछ ने कॉलेज के बाहर हंगामा शुरु कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराने का प्रयास कराया। हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह, एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। (UPTET, UPTETExam)

बता दें कि रविवार को दो शिफ्टों में यूपी टीईटी परीक्षा आयोजित की गई। जनपद के विभिन्न केंद्रों पर भी परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यार्थी पहुंचे। पिलखुवा, मुरादनगर, गढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों से परीक्षार्थी हिस्सा लेने के लिए इंद्रगढ़ी स्थित ताराचंद जनता इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान करीब पचास अभ्यर्थियों ऐसे थे जिन्होंने अपनी मार्कशीट कॉलेज से अटैस्ट नहीं कराई थी जिसके चलते उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया। कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि शासन ने जो नियम तय किए हैं उसी के अनुसार परीक्षा दिलाई जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि दो दिन पहले एडमिट कार्ड आने की वजह से वह कॉलेज से मार्कशीट अटैस्ट नहीं करा सके।

मामले की सूचना मिलने पर थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मिथलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को शांत कराया। हंगामा होता देख जिलाधिकारी अनुज सिंह व एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंचे और सभी को शांत कराने का प्रयास किया।