तीस लीटर अवैध शराब बरामद
हापुड़, सीमन: गढ़मुक्तेश्वर में आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर मय स्टाफ मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं विक्री के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया।तलाशी के दौरान नया गांव के एक घेर से एक अभियुक्त से40ली अवैध शराब की बरामदगी की गयी।उक्त के सम्बंध में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।आम जनता में अवैध अड्डों पर बनने व बिकने वाली नकली शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति सजग किया गया।जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि हेतु अभियान जारी है।