हापुड़ः ईवीएम पुलिस सुरक्षा में कैद

 

हापुड़ः ईवीएम पुलिस सुरक्षा में कैद

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार  : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं के 35 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है। ये ईवीएम मशीनें हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई है। स्ट्रांग रुम के बाहर बंदूकधारी पुलिस बल तैनान है। मतदान समाप्त होने के बाद पीठसीन अधिकारियों ने ईवीएम मशीन स्ट्रांग रुम में देर रात तक जमा कराई है।

आपकों एक बार फिर बता दें कि जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं में मिलाकर 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें धौलाना में 69.1 प्रतिशत, हापुड़ में 67.05 प्रतिशत, गढ़मुक्तेश्वर में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब जनपद की तीनों विधानसभाओं के भाग्य का पिटारा 10 मार्च को खुलेगा। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरु कर दी है।