पांच दिनों बाद खुले बैंकों के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

 पांच दिनों बाद खुले बैंकों के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

हापुड़, सीमन  :  जनपद हापुड़ में पांच दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुले और उपभोक्ताओं की बैंकों के बाहर लंबी कतार नजर आई. इस दौरान बैंकों में पांच महिला और पांच पुरुष उपभोक्ताओं को ही एक बार में प्रवेश दिया गया. साथ ही बैंक कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना नियमों का पालन करने की उपभोक्ताओं से अपील भी की. दरअसल जनपद हापुड़ में 10 फरवरी को चुनाव संपन्न हुए जिसमें जनपद के सभी सरकारी बैंकों के करीब 80% कर्मियों की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के लिए कर्मी नौ फरवरी को ही रवाना हो गए थे. ऐसे में बैंकों का कामकाज प्रभावित हो गया.

10 फरवरी को चुनाव संपन्न होने के बाद कर्मियों ने देर रात तक मतदान के दौरान ईवीएम व अन्य सामान को जमा कराया. ऐसे में कई बैंक कर्मी देर रात तक अपने घर पहुंचे जिसके चलते शुक्रवार को उन्हें आराम करने के लिए अवकाश दिया गया. 12 फरवरी को दूसरा शनिवार यानी सेकंड सेटर-डे और फिर रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंक पांच दिन बंद रहे जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोमवार को सुबह ही बड़ी संख्या में उपभोक्ता बैंक पहुंचे जहां कामकाज निपटाने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ नजर आई.