श्रम कार्ड बनवाने के लिए जनपद हापुड़ में लक्ष्य से अधिक हुए आवेदन
हापुड़, सीमन : श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रम पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन किए गए हैं. सैनिकों को पांच सौ रुपए भरण पोषण दिए जाने की घोषणा के बाद पंजीकरण ने रफ्तार पकड़ी है. जनपद हापुड़ में 4,11,160 आवेदनों का लक्ष्य रखा गया था और आवेदन इससे ज्यादा प्राप्त हुए हैं. श्रम पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद हापुड़ में श्रम कार्ड बनवाने के लिए 4,86,391 आवेदन अभी तक किए जा चुके हैं जो कि तय किए गए लक्ष्य से 75,231 अधिक हैं. श्रम पोर्टल पर पंजीकरण जारी है. कोई भी श्रमिक इस पर अपना पंजीकरण करा सकता है.