गंदे शौचालय से आ रही भ्रष्टाचार की बू

 

गंदे शौचालय से आ रही भ्रष्टाचार की बू

हापुड़, सीमन :  शौचालय अपनाओं बीमारी भगाओ... कुछ ऐसे स्लोगन लिखे हैं बाबूगढ़ क्षेत्र में बछलौता रोड पर स्थित मेन चौराहे के पास मौजूद सार्वजनिक शौचायल पर लेकिन यहां के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि यह स्लोगन गलत है। यहां इतनी गंदगी है कि जो भी यह शौचालय इस्तेमाल करेगा वह बीमार हो जाएगी। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां स्लोगन होना चाहिए शौचालय अपनाओं बीमारी हो जाओ।

दरअसल यहां गंदगी इतनी है कि इसे कैमरे पर भी नहीं दिखाया जा सकता। यूरीनल यूरीन से और टॉयलेट सीट मल से भरी पड़ी है। वॉश बेसिन का पाइप टूटा पड़ा है। शायद ही यहां कहीं साफ-सफाई दिखाई दे। यह सिर्फ एक शौचालय का मामला नहीं है बल्कि बाबूगढ़ में ऐसे और भी कई शौचालय हैं जो दिखावे के लिए बनाए गए हैं। बाबूगढ़ नगर पंचायत यहां के रख-रखाव पर काफी पैसा खर्च करती है लेकिन कागजों में ही इसकी सफाई हो रही है। इस गंदे शौचालय से भ्रष्टाचार की बू आ रही है।