धोखे
से जमीन का बैनामा कराया
हापुड़, सीमन : थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई के एक ग्रामीण
की कुछ लोगों ने षडयंत्र करके जमीन का बैनामा करा लिया और शिकायत करने पर जान से
मारने की धमकी दी।
गांव दौतई के सागर
ने पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति व चार अन्य षडयंत्र
रच कर उसकी जमीन का धोखे से बैनामा करा लिया। पीड़ित ने जब आरोपियों से शिकायत की
तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।