एटीएम किट के सार कश्मीर निवासी थमा
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुड़ नगर पुलिस ने धारा 380,411में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से दो अलग-अलग कम्पनी के एटीएम किट, चैक व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।आरोपी कश्मीर से आकर सिम्भावली के गांव वैट में रह रहा था ।आरोपी की पहचान इरशाद हुसैन के रूप में की गई है।पुलिस ने आरोपी को शनिवार को जेल भैज दिया।