पुलिस
को सड़क पर पड़ा मिला तमंचा
हापुड़, सीमन : थाना पिलखुवा में पीवीआर पर तैनात पुलिस
कर्मियों को सड़क पर पड़ा हुआ 315 बोर का एक तमंचा मिला है। पुलिस ने बताया कि
पीवीआर पर तैनात पुलिस कर्मी गांव पिथनपुरा मार्ग पर गश्त पर थे कि उन्हें एक
स्थान पर सड़क पर एक 315 बोर का तमंचा पड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर
पहुंचकर तमंचा कब्जे में ले लिया। पुलिस जांच में जुटी है।