घर
में लगी भयंकर आग, लाखों का माल जलकर राख
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के मोहल्ला
एहसान नगर में एक घर में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर
और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया. मोहल्लेवासियों ने समरसेविल चला कर आग पर
काबू पाया. इस दौरान घर में रखा सारा सामान राख हो गया. आग ने अपनी चपेट में दो
पक्षियों को भी ले लिया.
जाफरा
ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में रहता है. सुबह लगभग नौ बजे घर
में अचानक आग लग गई जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. परिवार ने किसी तरह
अपनी जान बचाई लेकिन घर में रखा सामान पूरी तरह जल गया. मोहल्लेवासियों की सतर्कता
से आग पर समय पर काबू पा लिया गया वरना यह आग और भी बढ़ सकती थी. इस दौरान आग ने
दो पक्षियों को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल जाफरा और उसका परिवार पूरी तरह
सुरक्षित है.