गृहस्वामी को
लाठी-डंडों से पिटकर चोटिल किया
हापुड़, सीमन : थाना
हापुड़ देहात के मौहल्ला पन्नापुरी में मौहल्ले के ही कुछ लोगों ने एक मकान में
घुसकर लाठी-डंडों से गृहस्वामी की पिटाई की और जरूरी कागजातों को फाड़ डाला। पुलिस
ने बताया कि मौहल्ला पन्नापुरी में सोनू रहते है। मौहल्ले के ही राजा, दीपक, मुकेश
व आकाश, काकू आदि ने लाठी-डंडों से लैस होकर सोनू के घर में प्रवेश किया और
गृहस्वामी की पिटाई की। आरोपियों ने गृहस्वामी को जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।