गौकशी के अड्डे का खुलासा

 

गौकशी के अड्डे का खुलासा

हापुड़, सीमन  :  थाना पिलखुवा पुलिस ने गांव  हावल में छापामार कर गौकशी के एक अड्डे का खुलासा किया है। पुलिस ने अड्डे से एक गौकश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 100 किलोग्राम गौ मांस, व गौवध में प्रयुक्त गंडासा, छुरा, तराजू, बाट व पालिथीन बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि एक सटीक सूचना पर पुलिस ने गांव हावल में छापा मारा और गौकशी में लिप्त एक आरोपी जानी आलम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी शाकिब, शेरू, गांव कमालपुर का सुखे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी गौकशी में लिप्त थे। पुलिस नें मौके से एक कुंटल गौमांस तथा गौकशी में प्रयुक्त औजार, गौमांस बेचने में प्रयुक्त तराजू व बाट तथा काली पालिथिन बरामद की है।