दहेज की प्रताड़िता
हुई तीन तलाक का शिकार
हापुड़, सीमन : दहेज लोभियों की प्रताड़ना से तंग हापुड़ की एक
और बेटी तीन तलाक का शिकार हो गई और हापुड़ मायके आकर शरण ली है। हापुड़ महिला
थाने में पुलिस ने दहेज के कथित लालचियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
हापुड़ आवास विकास
कालोनी की एक बेटी शगुप्ता
का विवाह
देवीपुरा बुलंदशहर के आसिफ के साथ हुआ था।
आरोप है कि दहेज के लालच में उसके सुसरालिए हापुड़ की बेटी के साथ मारपीट करते थे
और प्रताड़ित करते थे। जब शगुप्ता से प्रताड़ना
असहनीय हो गई तो उसने मायके वालों को जानकारी दी। पति ने बिना पत्नी की सहमति से
तीन तलाक दे दिया। शगुप्ता
ने पति, सास, ननद व देवर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
कराई है।