चीनी मिल ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

हापुड़, सीमन : सिंभावली चीनी मिल ने किसानों को बड़ी राहत दी है. किसान अब चीनी मिल से कीटनाशक दवाई को उधार ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल चीनी मिल किसानों को गन्ने की फसल में कीटनाशक की रोकथाम के लिए कोरोजन दवाई उधार देता था लेकिन इस वर्ष किसानों को नकद ही दवाई खरीदनी पड़ रही थी. किसानों ने अधिकारियों को अपनी परेशानियों से अवगत कराया जिसके बाद अधिकारियों से मिले आदेश के बाद मिल ने किसानों को कीटनाशक दवाई कोरोजन उधार देने का फैसला लिया है. इसे लेकर एक विशेष प्लान तैयार किया गया है. दवाई का भुगतान किसानों के भुगतान से काट लिया जाएगा.