यूपी का पहला डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर मेरठ में
उत्तर प्रदेश, मेरठ (जययात्रा): पुलिस का पहला डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर मेरठ पीटीएस में बनेगा। इसके लिए प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से पत्राचार किया गया है और भूमि संबंधित जानकारी ली गई है। इसके आलावा ये भी पूछा गया है कि किस तरह से प्रशिक्षण और बाकी व्यवस्थाएं की जाती हैं। अब इस मामले में यूपी पुलिस के लॉजिस्टिक मुख्यालय से संपर्क किया जा रहा है, साथ ही मेरठ पुलिस को भी सूचना भेजी गई है। जैसे ही इस प्रपोजल को अनुमति मिलेगी, यहां पीटीएस मेरठ में डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। यूपी पुलिस और एटीएस के लिए डॉग स्क्वायड को अब यूपी में ही प्रशिक्षण मिल सकेगा। डॉग स्क्वायड तैयार करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर को यहां मेरठ के कोतवान धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में तैयार करने की प्लानिंग हो रही है। ट्रेनिंग डायरेक्टरेट पानी प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी ली गई है। यहां मेरठ में डॉग स्क्वायड और ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की प्लानिंग हो रही है। ऐसे में इस काम को पूरा करने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के किस हिस्से में इस ट्रेनिंग सेंटर के लिए जगह दी जा सकती है।