झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना कुंडा क्षेत्र के एक बुजुर्ग 10 वर्ष पूर्व गायब हो गए थे जिसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग के अपहरण होने की रिपोर्ट थाना कुंडा में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। दो-तीन दिन पहले बुजुर्ग घर वापस लौट आया इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को पुलिस के सामने पेश किया। जानकारी के अनुसार वापस लौट आए बुजुर्ग का पुलिस कोर्ट में बयान कर आएगी। आपको बता दें कि उक्त बुजुर्ग सितंबर 2023 को गायब हो गया था। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग ने बताया कि वह तीर्थ स्थलों पर चले गए थे। बुजुर्ग ने परिजनों को तीर्थ स्थलों पर जाने की कोई सूचना नहीं दी थी। बुजुर्ग के तीर्थ स्थल पर जाने की सूचना न होने पर परिजन गोंडा थाना में पहुंचे और बुजुर्ग के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बुजुर्ग के घर वापस लौटने पर परिजनों ने किया उसे थाने में हाजिर