उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : भारत बंद के आवाह्न को लेकर जनपद गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कई संगठन अपनी-अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में मोदीनगर में आरक्षण के मध्य नजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है और अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी अपनी-अपनी मांगों के समर्थन में तहसील पहुंच रहे हैं।
भारत बंद के आवाह्न को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था