रैपिड ट्रेन स्टेशन के ऊपर से बीटेक के छात्र ने लगाई छलांग, मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के रैपिड ट्रेन स्टेशन के ऊपर से कूदकर एक छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व संस्थान को मामले की जानकारी दी। एनसीआरटीसी के गार्डों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि एसआरएम संस्थान के मीडिया प्रभारी नितिन धामा ने बताया कि हरियाणा के थाना बहादूरगढ़ के झज्जर निवासी 20 वर्षीय केशव पुत्र विनोद कुमार दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर स्थित एसआरएम संस्थान में बीटेक कम्यूटर वर्ग में द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह संस्थान परिसर में बने हॉस्टल में ही रहता था। रक्षाबंधन की छुटटी होने के चलते केशव शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे कॉलेज से लीव पास लेकर घर जाने की बात कहकर निकला था। इस दौरान केशव मुरादनगर नमो भारत रैपिड रेल स्टेशन पर पहुंचा। जहां उसने करीब 2:50 बजे 40 रुपये वाला टिकट लिया। इसके बाद वह प्लेटफार्म पर पहुंच गया। इसके बाद करीब पांच मिनट स्टेशन पर टहलता रहा। जानकारी के अनुसार केशव पांच मिनट स्टेशन पर टहलने के बाद रैलिंग के पास खड़ा हो गया। इसके बाद केशव ने चारों तरफ देखा और अचानक स्टेशन से नीचे छलांग लगा दी। वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क पर जा गिरा। केशव पढ़ने में बहुत होनहार था। आत्महत्या की क्या वजह रही इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।