गाज़ियाबाद: दो सितंबर से हापुड़ रोड इस समय नहीं दौड़ेगी ई-रिक्शा



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। जाम की स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा का संचालन निर्धारित रूट पर करने का निर्णय लिया है। दो सितंबर से रूट कोड के आधार पर ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि दो सितंबर से हापुड़ रोड पर सुबह सात बजे से रात दस बजे तक ई-रिक्शा नहीं चलेंगी। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि डीसीपी नगर के द्वारा जारी की गई सूची के आधार से ई-रिक्शा हापुड़ रोड से हटकर अन्य रास्ते जैसे आरडीसी, पुलिस कमिश्नर, ऑफिस, कलेक्ट्रेट कट, हापुड़ चुंगी, पुलिस लाइन, गोविंदपुरम चौकी से होकर कोई ई-रिक्शा नहीं गुजरेगी। सभी ई-रिक्शाएं कॉलोनियों की सड़कों पर ही दौड़ेंगी। इंटरसेक्शन प्वाइंट पर उन्हें 50 मीटर पहले ही रोका जाएगा। इसके लिए पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।