गाजियाबाद: दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बांटे स्मार्टफोन, मौका पाकर चोर ने की छीनताई



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के घंटाघर के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को दिव्यांग छात्र मनोज से एक व्यक्ति फोन छीनकर फरार हो गया जिसके बाद मनोज ने नगर कोतवाली में चोर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई हैं। आपको बता दें कि मेरठ के रोहटा रोड स्थित अफजलपुर पावती के रहने वाले मनोज ने पुलिस को बताया कि वह एमएमएच कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।  स्मार्टफोन मिलने की सूचना पर वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम योगी ने कुछ ही छात्रों को खुद स्मार्टफोन वितरित किए थे। बाकी छात्रों को शिक्षकों की ओर से स्मार्टफोन बांटे गए। तभी शिक्षक ने उनको भी स्मार्टफोन दिया। तभी वहां से लोग भी निकलना शुरू हो गए। इसी बीच एक व्यक्ति ने उनका स्मार्टफोन छीन लिया और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान पीड़ित मनोज ने काफी शोर मचाया लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी जिसके बाद वह नगर कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में एक टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया हैं। जल्द ही चोर को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image