शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने युवती का गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दें कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसको बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित हैं।