पीछा करने पर युवती ने किया विरोध, गुस्साए युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में आरोपी ने एक युवती का पीछा करने और पूर्व में दुष्कर्म का प्रयास किया था जिससे परेशान होकर युवती ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि वह युवती के मकान में किराए पर रहता था। पूर्व में हुए दुष्कर्म के प्रयास की बात युवती ने डर के कारण किसी से नहीं बताई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के मकान में किराए पर रहने के दौरान वह उससे कभी-कभी बात कर लिया करता था। इस दौरान उसका युवती के साथ लगाओ बढ़ने लगा जिसके बाद आरोपी ने युवती का कई बार पीछा भी किया, लेकिन जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी को इस दौरान गुस्सा आ गया और उसने एक बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसके बाद युवती ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।