उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र में लापरवाही से कार चला रहे चालक को कुछ लोगों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बॉबी और मंथन उर्फ मंगल निवासी डासना गेट को गिरफ्तार किया हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें देखा जा रहा हैं कि एक कुछ लोगों कार चला रहे चालक को पीटते नजर आ रहे हैं। डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि मामले में बॉबी और मंथन उर्फ मंगल निवासी डासना गेट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
कुछ लोगों ने कार चालक की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार