उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में मंगलवार को नेहरू नगर में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। जिसके सिर पर गोली लगी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और एक आरोपी मुकुल को हिरासत में ले लिया। इस मामले की जांच में जुट गई। आपको बता दें कि पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार ने बताया कि नेहरू नगर के पास से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी पहचान ऋषभ निवासी पंचवटी के रूप में हुई थी। शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। परिजनों ने मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुकुल गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम चारों लोग गाड़ी में खाते-पीते हरिद्वार के लिए निकले थे। जब हम परतापुर मेरठ के पास पहुंचे। तो हमनें हरिद्वार न जाकर वापस गाड़ी नेहरू नगर की तरफ मोड़ ली। वापस आने पर अनुज थोड़ी देर के लिए अपने घर पर रुका। इसके बाद हम सभी शहर की ओर निकल गए। इसके बाद हमने नेहरू नगर में सड़क किनारे शौच करने के लिए गाड़ी रोकी। जैसे ही ऋषभ गाड़ी से उतरा। इतने में अनुज ने ऋषभ के सिर पर गोली मार दी और तमंचा वहीं छोड़कर हम सभी वहां से भाग गए। जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दुकान बंद रहती है इसलिए ऋषभ सोमवार की रात को दुकान बंद करने के बाद कहीं न कहीं टहलने के लिए निकलते थे। ऋषभ की पत्नी ने बताया कि 11 बजे ऋषभ ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा रहा है और वह सुबह तक ही घर वापस आयेंगे। मेरा खाना मत बनाना। इस आधार पर दोस्तों के नाम प्रकाश में आए हैं पुलकित गोयल,अनुज शर्मा, मुकुल है। अनुज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा पुलकित में अनुज की तलाश की जा रही है। दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दोस्त ने की ऋषभ की हत्या, जांच है जारी