उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : आजकल लोगों को चालान के मैसेज मिलने पर यह जरूरी नहीं है कि वह चालान उनकी खुद की गाड़ी का हो। अपराधी किस्म के लोग, खासकर मोटरसाइकिल चोर, लोकल नंबर प्लेट बनवाने वालों की मदद से हूबहू एक जैसी नंबर प्लेट तैयार कर चोरी की गई गाड़ियों पर लगाकर सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसा ही एक मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले मनीष दयाल के साथ हो रहा है। आपको बता दें कि मनीष दयाल के मुताबिक, उनके मोबाइल पर चालान के मैसेज आने शुरू हुए। जब उन्होंने चालान की जांच की, तो पाया कि वह चालान उनकी मोटरसाइकिल का नहीं था, और न ही उसमें बैठा व्यक्ति वह थे। इसके अलावा उस गाड़ी की नंबर प्लेट भी उनकी गाड़ी पर लगी एचएसआरपी से मेल नहीं खा रही थी। मनीष ने तुरंत क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित कमल सिनेमा हॉल के पास पुलिस चौकी में पहुंचा। इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई और ऑनलाइन भी शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई भी पकड़ा नहीं गया है। अपराधी ट्रिपलिंग कर रहे थे और बिना हेलमेट के सवारी कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चोरी की मोटरसाइकिल से हो रहे फर्जी चालान