उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मोदीनगर स्थित भोजपुर के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ बड़े भाई द्वारा गंदी हरकत करने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद नाबालिका ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया और भाई के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दें कि पुलिस को तहरीर देते हुए किशोरी ने बताया कि बीते वर्ष वर्ष दिसंबर में उसके पिता ने मां की हत्या कर दी थी जिसके बाद से पिता जेल में बंद हैं। घर में दो बहनें और दो भाई हैं। बड़े भाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह घर में अकेली थी। तभी भाई ने उसके कपड़े फाड़ दिए और गंदी हरकत की। नाबालिका द्वारा विरोध करने पर उसके भाई ने मार पिटाई की। युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों को आता देख आरोपी बड़ा भाई घर से भाग गया। इसके बाद युवती ने 112 डायल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी बड़े भाई के खिलाफ छेड़छाड़ और मार पिटाई समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
बड़े भाई ने की बहन के साथ गंदी हरकत व मारपीट, आरोपी गिरफ्तार