उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद में बीती मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे मोदीनगर फायर स्टेशन कन्ट्रोल रूम पर चार्ली 3 द्वारा दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर गंग नहर पुल के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल दोनों फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट मोदीनगर फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर देखा कि आग यूसुफपुर-मनोटा गांव के पास पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 87-A पर लगभग 2000 वर्गमीटर भूखण्ड के केवल भूतल पर संचालित "शिवा ऑयल्स एंड केमिकल्स तथा बीo आरo एग्रो ऑयल्स" नाम की औद्योगिक इकाईयों में लगी थी। तत्काल फायर सर्विस यूनिटों ने पंपिंग शुरू करके पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी आग को मुख्य द्वार की तरफ से हौज पाईप फैलाकर बुझाना शुरु किया और साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को घटना से अवगत कराया जिस पर आग की भयावहता को देखते हुए तीन फायर टेंडर कोतवाली, दो-दो फायर टेंडर क्रमशः साहिबाबाद और वैशाली व एक-एक फायर टेंडर क्रमशः लोनी, परतापुर(मेरठ), सेक्टर 58(गौतम बुद्ध नगर) फायर स्टेशनों से घटनास्थल के लिए रवाना कराए और स्वयं भी अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंचे। इन इकाईयों में काफी बड़ी मात्रा में स्टोर किए गए खाद्य तेल और अन्य केमिकल्स के ड्रम्स में शीघ्र ही विस्फोट होने लगे जिससे इन इकाईयों की टीन शेड से निर्मित छत और बॉउंड्री वाल भी गिरनी शुरू हो गई। "सिंडिकेट पैकेजिंग प्राईवेट लिमिटेड" गत्ते की फैक्ट्री में पहुंच गई (जिसके स्वामी का नाम श्री भूपेन्द्र गोयल, विभव गोयल व अन्य)। फायर सर्विस यूनिट ने दो फायर टेंडर से लगातार गत्ता फैक्ट्री की तरफ से पंपिग कर गत्ते के रोल्स में लग चुकी आग को तत्काल बुझा दिया और फ़िर आग को गत्ता फैक्ट्री में लगने से भी रोके रखा। कुल 12 फायर टेंडर की मदद से उपलब्ध नजदीकी जल स्रोतों से पानी प्राप्त करते हुए लगातार पंपिग कर आग को बुझाने का सिलसिला रुकने नहीं दिया। दूसरी तरफ स्थित एक अन्य फैक्ट्री व साथ ही फैक्ट्री के पीछे स्थित खेतों में तैयार खड़ी गन्ने की फसल को भी इस विकराल आग की जद में आने से बचा लिया गया। इस अग्नि दुघर्टना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है और इस अग्नि दुघर्टना में किसी भी व्यक्ति आदि को कोई हानि नहीं पहुंची है। इन फैक्ट्री में से किसी में भी मानकों के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था स्थापित नहीं है। इस सम्पूर्ण अग्निशमन एवं बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के साथ ही श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त, मोदीनगर एवं स्थानीय पुलिस की टीम भी फायर सर्विस की सहायतार्थ घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस समय 12 फायर टेंडर्स की सहायता से लगातार कूलिंग का कार्य प्रचलित है।
दो फैक्ट्रियों में लगी आग, सामान धू-धू कर जला