उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया बैग रहित विद्यालय गतिविधि का आयोजन



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर गाजियाबाद में बैग रहित विद्यालय गतिविधि (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मेला) का आयोजन उल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया और अभिभावक शिक्षक बैठक में आगत अभिभावकों के समक्ष छात्रों ने विभिन्न विषयों में मॉडल निर्माण कर विशाल प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंभीर सिंह, अपर जिला अधिकारी महोदय के करकमलों द्वारा किया गयाI प्राचार्य अरुण शर्मा तथा विद्यालय कप्तानों ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत कियाI छात्रों की विभिन्न प्रदर्शनियों को  देखकर उपस्थित छात्र, अभिभावक में प्रसन्नता का संचार हुआI मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विशाल रूप में आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों से विभिन्न जानकरियां प्राप्त की और प्रसन्नता का अनुभव कियाI अभिभावक, छात्रों, शिक्षकों ने स्वच्छता ही सेवा के सेल्फी पॉइंट पर छायाचित्र लेकर स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहरायाI साथ ही छात्रों, अभिभावकों को कुशलता परक शिक्षण के महत्त्व को भी बताया गयाI सभी छात्रों की  प्रतिभाओं को देखकर सभी ने प्रसन्नता प्रकट की। अभिभावक, छात्र, शिक्षकों के अनुभव सराहनीय रहे। उपप्राचार्य नरेश कुमार, नासिर इक़बाल, लीना आहूजा, चंद्रमोहन प्राचार्य दिल्ली सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुखदेव सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, उन्नत स्तरीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, गाजियाबाद ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त की।