हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में रविवार की शाम तक चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है: गांव नान में एक, सेफ वाली गली (श्रीनगर) में एक, धौलाना में एक तथा सिंभावली में एक। कुल मिलाकर रविवार को चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सभी मरीजों का उपचार शुरु हो चुका है तथा मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
जनपद हापुड़ में रविवार को मिले चार कोरोना मरीज