हापुड़ के रोज कमाने वाले परिवारों को मिलेगा एक हजार रुपए हर माह भत्ता

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ के रोज कमाकर खाने वाले 14208 परिवारों को भरण-पोषण हेतु एक हजार रुपए प्रति माह भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार 142.08 लाख रूपए आवंटिक किए है।

लाभकारियों में ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अलावा अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी, मजदूरों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वाले परिवार शामिल है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय कोरोना की द्वितीय लहर से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश भर में रोजाना कमाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले परिवारों के हित में लिया है। प्रदेश सरकार की इस योजना से जनपद हापुड़ के 14208 परिवार भी लाभान्वित हुए है जिनमें 167 प्रवासी कामगार शामिल है।