सटोरियों
ने उड़ाई भाजपाइयों की नींद
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर
विधान सभा क्षेत्र में हापुड़ के सटोरियों के आंकलन ने भाजपाइयों की नींद उड़ा रखी
है। हापुड़ के सट्टेबाज तीनों सीटों को रालोद-सपा गठबंधन की झोली में बता रहे है।
चुनाव परिणाम आने
में अभी करीब एक पखवाड़ा है। वोटों की गिनती 10 मार्च को नवीन मंडी स्थल पर होगी
औऱ देर शाम तक तीनों विधानसभा चुनावों के परिणाम आ जाएंगे। यदि सटोरियों की गणना
पर विश्वास करें तो जनपद के तमाम मुस्लिम, जाट, किसान, कुछ दलित तथा प्रत्याशियों
के समर्थकों ने रालोद-सपा गठबंधन को मत दिया। सटोरिए सबसे अधिक कांग्रेस
प्रत्याशियों की बुरी तरह हार बता रहे है।
भाजपाई वोटों की
जातीय आधार गणना करके अपने पक्ष निर्णय आने की बात कह रहे है, परंतु हापुड़ के
सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशियों का भाव ऊंचा होने से भाजपाइयों की नींद उड़ी
हुई है।