माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया

 

माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया

हापुड़, सीमन  : माघ पूर्णिमा पर बुधवार के दिन लाखों श्रद्धालुओं ने जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट व पुष्पावती गंगा तट पर स्नान कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।

दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालुओं का माघ पूर्णिमा से एक दिन पहले ही बृजघाट पहुंचना शुरु हो गया और अगले दिन भोर शुरु होते ही गंगा में स्नान शुरु हो गया।

मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करके दान, धार्मिक अनुष्ठान का विशेष महत्व है जिसके आज बृजघाट पर अनेक अनुष्ठान हुए। माघ पूर्णिमा पर पुलिस, प्रशासन व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर  ने बृजघाट पर सुरक्षा, यात्रियों को गंगा में डूबने से बचाने तथा सफाई आदि के विशेष इंतजाम किए। कोविड-19 प्रोटोकोल की धज्जियां उड़ती हुई देखी गई।