उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार चौराहे पर मंगलवार को कई हिंदू संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने गोवंश मिलने के मामले में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि विजयनगर शो को तुरंत निलंबित किया जाए और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर किया जाए। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। लोग अब प्रशासन से जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं। नागरिकों ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और जल्द समाधान की मांग की है।
गोवंश मिलने के बाद सिद्धार्थ विहार चौराहे पर प्रदर्शन